तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
कर्नाटक राज्य के देवनगिरी में चल रही 27वीं जूनियर राष्ट्रीय सेपक टाकरा प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते

हिमाचल प्रदेश की टीम ने डबल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया इस टीम में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के दो विद्यार्थी पवन कुमार और देवांश ठाकुर कुल्लू जिला के बंजार से शामिल थे इस खेल प्रतियोगिता में भारत की 28 टीमों ने भाग लिया देश भर के 700 खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया हिमाचल की टीम गुरुवार को कर्नाटक पहुंची हिमाचल प्रदेश की टीम का सेमीफाइनल

उत्तराखंड की टीम से हुआ और इस टीम ने सेमीफाइनल में जीत हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया इस डबल इवेंट टीम में अंतरिक्ष राठौर, चमन वर्मा ,दिशांत ठाकुर और मनीष कुमार टीम कोच, विशाल टीम मैनेजर ने इस प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व किया

हिमाचल प्रदेश सेपक टकरा संघ के प्रदेश अध्यक्ष पीएन आजाद, हेमराज प्रदेश कार्यकारी सचिव अंजू शर्मा मंडी जिला महासचिव पूर्ण चंद्र, रवि कुमार, नरेश कुमार, हरि कृष्ण, मणिलाल, लुदर चंद, विकास शर्मा इत्यादि ने हिमाचल प्रदेश की टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए उनको बधाई दी