खास खबर: कंगना ने एक झटके में आउट किए BjP के कई सीनियर प्लेयर

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। मंडी की सियासी पिच पर इस बार भाजपा के कई सीनियर खिलाड़ी चौके-छक्के मारने की फिराक में थे लेकिन बालीबुड की एक्ट्रेसेस कंगना ने पिछ में उतरने से पहले ही इन महारत खिलाड़ियों को एक झटके में आउट कर दिया। जिन नेताओं ने भाजपा में अपनी बारी के लिए जिंदगी लगा दी वह आज एक अभिनेत्री की चाल के आगे धराशाही हो गए हैं।

महेश्वर सिंह इस बार लोकसभा में हैट्रिक मारने की फिराक में थे लेकिन अब महेश्वर सिंह के अंगना में कंगना का लोकनृत्य चल रहा है। वहीं कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर जहां असली गोलियां चला कर कारगिल को फतह करने में कामयाब रहे वही कारगिल हीरो बालीबुड की नकली गोलियों बाली हीरोइन के आगे परास्त हो गए हैं। इसके अलावा अजय राणा की मंडी लोकसभा से टिकट के इंतजार में लगभग उम्र गुजरने बाली है। लेकिन अभी भी नंबर नहीं आया। इसके अलावा भीमसेन शर्मा,राहुल सोलंकी जैसे कई युवा नेता भी फेहरिस्त में थे लेकिन सभी के सपनो पर कंगना का जादू चल गया है। हालांकि कंगना की इस टिकट की विजय पर सभी को हैरत है और सभी नेता मनमसूस कर रहे हैं लेकिन संगठन के आगे नतमस्तक है। अब देखना यह है कि कंगना के संघ कितने वरिष्ठ नेता चल पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!