Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, बन्जार
देखें वीडियो,,,,,,
बंजार बस सव डिपो के अंर्तगत बीते दिन से 8 बस रूट बंद पड़ गए हैं। और आज भी यह बस रूट बंद हैं। क्षेत्र की जनता को इस कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी बंजार बस अड्डा पहुँचे व इस समस्या पर बस अड्डा प्रबंधन से इस समस्या पर बात की।
विधायक शौरी ने इस गंभीर समस्या पर जानकारी देते हुए कहा है कि सरकार व विभाग बेतरतीव ढंग से फ़ैसले लेकर इस तरह की अव्यवस्था फैलाने पर तुली हुए हैं। विभाग द्वारा हर रूट पर तीन किलोमीटर की माईलेज लेने के आदेश जारी किए गए हैं।
जबकि बंजार की भौगोलिक परिस्थितियों व सड़कों की हालत के कारण बसें दो किलोमीटर प्रति लीटर की ही माईलेज दे पा रही हैं। इसलिए विभाग द्वारा ऐसे रूटों पर डीज़ल की कमी का हवाला देकर बस सेवा रोक दी गई है। विभाग द्वारा व्यवहारिक दृष्टि से फ़ैसला ना लेकर जनता के लिए यह परेशानी खड़ी की गई है। इसके इतर सरकार के नुमाइंदें भी इस जनहित के मामले पर ख़ामोश हैं। क्या विभाग इतनी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है या फिर सरकार व विभाग की अव्यवस्था का ख़ामियाजा ग्रामीण जनता को भुगतना पड़ेगा। एक साथ इतने बस रूट बंद हो जाना अपने आप में हैरानी का विषय है। जनहित में विभाग सुव्यवस्थित तरीक़े से जनता की सुविधा के लिए फ़ैसले ले।