Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,शिमला। भाजपा ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिएप्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस से आए सभी6 बागियों को टिकट दिया गया है। सभी 6 सीटों परएक जून को लोकसभा चुनाव के साथ ही वोटिंग होगी।
उधर भाजपा में विद्रोह होने लगा है। BJP ने धर्मशाला विधानसभा से 4 बार के विधायकसुधीर शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। सुजानपुर से 3 बारसे विधायक रहे राजेंद्र राणा, लाहौल स्पीति से 2 बार केविधायक रहे रवि ठाकुर, बड़सर से 3 बार के विधायकरहे इंद्रदत्त लखनपाल, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टोंऔर गगरेट से चैतन्य शर्मा को टिकट दिया गया है।इन विधायकों ने हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में क्रॉसवोट किया था। जिससे कांग्रेस कैंडिडेट हार गए थे।कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक 3 दिन पहले 23 मार्च कोनई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिलहुए थे।केंद्रीय नेतृत्व ने लाहौल स्पीति से दिग्गज नेता एवं 2 बार के मंत्री रामलाल मारकंडा और कुटलैहड़ से पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर का टिकट काट दिया है।