Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
दमखम आजमाने क्रिकेट प्रेमी महिलाओं की टीमें भी उतरी मैदान पर
महिला पर्यटन उद्यमी हेमा मार्शल ने बतौर मुख्य अतिथि पधार कर किया प्रतियोगिता का आगाज
तुफान मेल न्यूज, बन्जार
जिला कुल्लू की तीर्थन घाटी में क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय दिले राम शबाब की याद में करवाई जा रही मेमोरियल कप 2024 सीजन-1 क्रिकेट प्रतियोगिता सुचारू रूप से जारी है। इस प्रथम प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 मार्च को इनके सुपुत्र रंजीव शबाब भारती द्वारा किया गया है जिसमें 60 से भी अधिक टीमें हिस्सा ले रही है। तीर्थन घाटी के नागणी खेल मैदान में आयोजित की जा रही यह प्रतियोगिता काफी रोचक बन गई है जिसका रोमांच अपने चरम पर पहुंचने वाला है।पंचायत स्तरीय इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन तथा स्पोर्टस टूरिज्म एंड कल्चरल इवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन नागणी के संयुक्त तत्वाधान से किया जा रहा है।

स्थानीय युवाओं द्वारा इनकी यादों को संजोए रखने के लिए हर वर्ष दिले राम शबाब मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया है। यह प्रतियोगिता काफी रोचक बनती जा रही है क्योंकि अब क्रिकेट प्रेमी स्थानीय महिलाओं की टीमें भी अपना दमखम आजमाने के लिए मैदान में उतर गई है। अब यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों ओपन, अंडर 14 और महिला प्रतिभागियों के बीच में खेली जा रही है।

इसी कड़ी में रविवार को नागणी खेल मैदान में महिला क्रिक्रेट प्रतियोगिता का भी शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर महिला पर्यटन उद्यमी एवं हिमालयन ईको टूरिज्म संस्था की निदेशक हेमा मार्शल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जिनके साथ तीर्थन घाटी हिमालयन ईको टूरिज्म को ऑपरेटिव सोसायटी के प्रघान केशव ठाकुर और सचिव सुरेन्द्र नेगी विषेष रूप से उपस्थित रहे।
स्थानीय आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि का फुल मालाओं और रंग गुलाल के साथ जोरदार तरीके से स्वागत किया और इन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा महिला खिलाडियों की हौंसला अफजाई करते हुए इनका मनोबल बढ़ाया गया। इन्होंने कहा कि स्थानीय महिलाओं का अपने घरेलू कामकाज के अलावा खेलों और अन्य गतिविधियों में शामिल होना महिला सशक्तीकरण की ओर एक बड़ा कदम है।इस मेमोरियल कप में महिला क्रिक्रेट खिलाड़ियों का प्रथम मैच ग्रीन वॉरियर बिहार चेहनी और शनाड इलेवन के बीच खेला गया जिसमें जिसमें शनाड इलेवन ने मैच जीत कर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है।हिमालयन ईको टूरिज्म को ऑपरेटिव सोसायटी के प्रघान केशव राम ठाकुर ने कहा कि शेरे सराज के नाम से मशहूर स्वर्गीय दिले राम शबाब की याद में युवाओं द्वारा मेमोरियल कप का आयोजन बहुत ही सराहनीय कदम है। इन्होने कहा कि तीर्थन घाटी में पहली बार महिलाएं क्रिक्रेट प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है जो यहां की युवतियों को खेल क्षेत्र में आगे ले जाने की अच्छी पहल है। इन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आग्रह किया है और खेलों का महत्व भी बताया। इन्होंने अपनी संस्था की ओर से इस प्रतियोगिता के आयोजकों को ग्यारह हजार रूपए नगद सहायतार्थ राशि देने की घोषणा की है।इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक स्थानीय युवा गोविन्द सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन सुचारू रूप से चला हुआ है। अभी तक इनके पास ओपन श्रेणी से करीब 50, महिला श्रेणी से 10 और 14 साल से कम आयु के बच्चों की चार टीमों ने एंट्री जमा करवा ली है। इन्होंने बताया कि नागणी खेल मैदान में रोजाना मैच करवाए जा रहे हैं और 15 अप्रैल तक इस प्रतियोगिता का समापन हो सकता है। इन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अनेकों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और स्थानीय महिला मंडलों के बीच रस्साकसी भी करवाई जाएगी। समापन अवसर पर वर्तमान में बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र शौरी के बतौर मुख्य अतिथि पधारने की संभावना है।