तुफान मेल न्यूज, केलांग.
केलांग सड़क मार्ग पर तेलिंग नाला के पास रविवार को शाम करीब सवा चार बजे एचआरटीसी के केलांग डिपो की बस पर हिमखंड गिरा । इससे बस के कुछ शीशे टूट गए। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बस में सवार सभी यात्री सभी सुरक्षित हैं.
जानकारी के अनुसार बस में 17 यात्री सफर कर रहे थे।यह बस डेढ़ बजे केलांग से कुल्लू के लिए निकली थी।बताया जा रहा है कि रविवार को सिस्सू से अटल टनल रोहतांग के बीच पर्यटकों का भारी हुजूम उमड़ा था। ऐसे में जाम लगने के कारण बस तेलिंग नाला के समीप रुकी थी।

सड़क के दोनों तरफ बर्फ की बड़ी दीवारें थी। इसी बीच पहाड़ी से हिमखंड बस के ऊपर आ गिरा। यात्रियों के अनुसार अगर हिमखंड ज्यादा बड़ा होता तो जानमाल का नुकसान हो सकता था। एचआरटीसी केलांग डिपो की क्षेत्रीय प्रबंधक राधा देवी ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। ये बस करीब डेढ़ घंटे तक बर्फ की दीवारों के बीच फंसी थी।