तुफान मेल न्यूज, शिमला
BJP ने हिमाचल की 2 अन्य लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मंडी से BJP ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत पर दांव खेलकर पार्टी नेताओं को दरकिनार कर दिया है। जबकि कांगड़ा सीट से सीटिंग MP किशन कपूर को बाहर का रास्ता दिखाकर डॉ. राजीव भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया गया है।
शिमला और हमीरपुर सीट के टिकट 13 मार्च को ही घोषित किए जा चुके हैं। BJP ने हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप प्रत्याशी बनाया हैं। इस तरह भाजपा हिमाचल की चारों सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है।

