तूफान मेल न्यूज,डेस्क। प्रदेश में तेजी से घटे घटनाक्रम में अब आगे क्या होने बाला है इस पर सबकी नीगाहें टिक गई है। क्या अब भाजपा के 25 विधायक भी अब विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगें या फिर कुछ और,खिचड़ी तो पक ही रही है। भाजपा अपने मनसूबों में कहीं ना कहीं कामयाब होती नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज शाम पीटर हाफ में विधायक दल की बैठक के दौरान दिल्ली से लाई रणनीति का खुलासा कर सकते हैं।हालांकि यह रणनीति बड़ी गोपनीय होगी, मगर अनुमान लगाया जा सकता है, जिस तरीके से बड़ा तूफान आने से पहले शांत माहौल हो जाता है, कुछ वैसे ही लक्षण नजर आ रहे हैं। राजनीतिक के कूटनीतिक नजरिया से यदि देखा जाए तो संभवत भाजपा के 25 विधायक विधायकी से इस्तीफा दे सकते हैं।

गौरतलब हो कि आज यानी शनिवार को कांग्रेस के बागी विधायक भाजपा ज्वाइन करने जा रहे हैं। यही नहीं बीजेपी के तमाम विधायक शिमला अपने-अपने आवास पर जम गए हैं। बीजेपी ने जिस तरह से अपनी राजनीतिक बिसात बिछाई है उससे यह संकेत स्पष्ट हो रहे हैं कि आज या कल कभी भी भाजपा के सभी 25 विधायक अपने पद से इस्तीफा देकर सरकार को अल्पमत में खड़ा कर सकते हैं। क्या यह कानूनी है या नहीं इस पर भी मंथन हो रहा है।