देखें वीडियो,,लाहुल कांग्रेस व यहां की जनता रवि ठाकुर को कभी नहीं करेगी माफ:ज्ञाल्सन

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,केलांग।

देखें वीडियो,,

जिला लाहुल- स्पीति कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला प्रवक्ता अनिल सहगल ने कहा कि जर्नल बैठक की अध्यक्षता ज्ञाल्सन ठाकुर की उपस्थिति में कई गई।इस बैठक में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी अपने उपस्थित दी।सभी ने एक सुर में कहा कि विधायक रवि ठाकुर ने सरकार के खिलाफ जो ग़द्दारी की है कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ साथ जिला की जनता में भी भारी रोष है,उस के लिए पार्टी उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।जिला अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने सभी को एकजुट होने और ,मिलकर रहने की अपील किया और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव सिर पर है

उस के लिए रणनीति बनाएगी ओरdcc, bcc, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को शीघ्र जिम्मेदारी दी जाएगी। अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र चुनाव के लिए रणनीति बनाएगी।प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में उपचुनाव पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं की गई,अध्यक्ष ने कहा कि जब पार्टी हाईकमान उपचुनाव में इच्छुक उम्मीदवारों के नाम देने को कहेगा तो उक्त विषय पर चर्चा उसी दौरान ही होगी।उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आदेश दिया कि लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुट जाएं।इस बैठक में पूर्व विधायक रघुवीर ठाकुर,जिला परिषद चेयरमैन अनुराधा राणा,पीसीसी सचिव प्यारे लाल,जीप उपाध्यक्ष राजेश,पूर्व अध्यक्ष नोरबू बौद्ध,महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशिकिरण, तीनो ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह,देवी सिंह,रमेश कुमार,TAC सदस्य सुशील कुमार,मोहन लाल,DCC उपाध्यक्ष नोरबू पांस,पूर्व पार्टी उपाध्यक्ष राजेन्द्र करपा, प्रदेश आदिवासी उपाध्यक्ष सोहन सिंह,TAC सदस्य राप चिक,पूर्व tac सदस्य दोरजे छोपेल,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजीत,स्पिति मीडिया प्रभारी यश बौद्ध, केलांग सोशल मीडिया प्रभारी अशोक अलावा पार्टी के तमाम पंचायतीराज के सदस्य,पार्टी पदाधिकारी ओर कर्मठ कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!