तुफान मेल न्यूज, मंडी
जिला मंडी में पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को 21.87 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान प्रदीप कपिल पुत्र अश्वनी कुमार व लवप्रीत निवासी अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना सदर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर प्रदीप कपिल व लवप्रीत की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके हवाले से 21.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा अब आरोपी युवकों को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
21.87 ग्राम चिट्टे सहित दो युवक गिरफ्तार
