तूफान मेल न्यूज,मनाली।
देखें विडियो,,,,
https://youtu.be/f-gicirVe3g?si=_Al5HctdlouG8k-9
दो बार लाहुल स्पीति के विधायक रहे रघुवीर ठाकुर ने लाहुल स्पीति कांग्रेस से टिकट की दावेदारी जताई है। उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति की जनता की मांग पर टिकट की दावेदारी जताई है। मनाली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि रवि ठाकुर ने
लाहुल स्पीति की जनता के साथ साथ पार्टी से जो विश्वासघात किया है। उससे लाहुल स्पीति की जनता शर्मसार हुई है।

रघुवीर ठाकुर ने कहा कि लाहुल स्पीति जिला के लोग ईमानदारी की मिसाल माने जाते हैं लेकिन कांग्रेस विधायक रहे रवि ठाकुर ने बीजेपी के प्रति बफादारी निभाकर लाहुल स्पीति के विकास कार्यों में रोड़ा डालने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हाई कमान उन्हें टिकट देती है तो
वह लाहुल स्पीति की जनता के लिए विकास कार्यों की गाथा फिर से लिखने के लिए तैयार है। युवा चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि हालांकि दावेदारी जताना हर एक पार्टी कार्यकर्ता का हक है लेकिन उन्होंने अपनी दावेदारी पूर्व विधायक के तौर पर अनुभव और लाहुल स्पीति के हर क्षेत्र को जानते हुए जताई है।रघुवीर सिंह ने कहा कि सुखविंदर सुक्खू की सरकार पूरे पांच साल चलेगी। ठाकुर ने कहा कि भाजपा अपने मनसूबों में कामयाब नहीं होगीं। प्रदेश की जनता भाजपा को उनका आईना दिखाएगी। इस समय कांग्रेस को सरकार बचाने के लिए हर एक सीट जितना जरूरी है। इसलिए हाई कमान सोच समझकर टिकट का आवंटन करे। बैठक में मनोनीत पार्षद एवं पूर्व प्रवक्ता धर्मपाल रुडिंगपा, रमेश भट, वीरेन्द्र ठाकुर व तनु ठाकुर मौजूद रहे।