14 महिला मंडल व 4 स्कूलों के छात्र- छात्राएं देंगें अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां
तूफान मेल न्यूज,आनी:- बाह्यसिराज के एकमात्र श्रीकृष्ण मंदिर बटाला जो ठाकुर मुरलीधर के नाम से प्रसिद्ध है. में हर साल की भांति इस साल भी फाग मेले का आयोजन प्राचीन परम्परा अनुसार बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। जिसमें सभी कार्य परंपरा अनुसार किए जाएंगे। सबसे पहले सुबह ठाकुर मुरलीधर जी के स्नान तथा श्रृंगार करने के पश्चात दैनिक पूजा पाठ होगा। उसके बाद 50 मुजारियत तथा क्षेत्र के सभी लोग आपस में मिलकर ठाकुर जी के साथ होली खेलेंगे तथा उसके बाद मंदिर की परिक्रमा करते हुए सभी लोग होली खेलते हुए प्राचीन परंपराओं का निर्वहन करते हुए मंदिर में प्रवेश कर होली के भक्तिमय भजन गाएंगे।

उसके बाद होली में रंगे रंगों से सभी लोग पहाड़ी नाटी में झूमते हुए नजर आएंगे। तत्पश्चात देर रात्रि करीब 2 बजे के बाद मंदिर में ब्रह्म अखाड़ा के भजन लगातार सुबह 4:00 बजे तक होंगे। जबकि इससे पूर्व रात को 9 बजे के बाद मंदिर कमेटी के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें 14 महिला मंडल व 4 स्कूली बच्चे अपनी प्रस्तुतियां देंगें।
इसमें क्षेत्र की महिला मंडल व स्कूली बच्चे कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। उसके बाद ठीक सुबह 4:00 बजे ठाकुर मुरलीधर जी देव वाद्य यंत्रों की गूँज के बीच चांदी की पालकी में स्वार होकर 12 जलती मशालों के सुरक्षा घेरे में पूरे लाव लश्कर के साथ क्षेत्र के हजारों लोगों को दर्शन देंगे ।

जो प्रांगण में अपनी ढाई परिक्रमा पूरी कर होलीका का दहन करेंगे तत्पश्चात क्षेत्र के लोगों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देंगे। भगवान् ठाकुर मुरलीधर के इस अलौकिक रूप को देखने के लिए बटाला में फाग मेले की संघ्या को लोग सेंकड़ों की संख्या में दूर-दूर से आते हैं।