तूफान मेल न्यूज,आनी:- उपतहसील निथर की ग्राम पंचायत देहरा व निथर जो लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट से प्रभावित है और इस प्रोजेक्ट के कार्य को पटेल इंजीनरिंग पूरा कर रही है । पटेल इंजीनरिंग ने प्रभावित पंचायतों के हितों को ध्यान में रखते हुए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नित्थर को सीएसआर के माध्यम से आवश्यक फर्नीचर व अन्य उपयोगी सामग्री भेंट की। जिसमें डॉक्टर चेअर. एक विज़िटर चेअर .दो मेडिसिन रैक. दो अलमीरा .दो मोबाइल स्टैचर. एक फ़ोल्डेबल स्टेचर. एक मरीज़ व्हील चेअर .एक डिजिटल होमोंग्लोबिन मीटर. एक नीडल कटर. तथा एक ऑक्सीमीटर हॉस्पिटल को भेंट किए हैं।

इस अवसर डॉक्टर रॉबिन ठाकुर और पटेल इंजीनियरिंग से सतीश. मैनेजर एच.आर प्रनोय ठाकुर तथा एग्जीक्यूटिव आई.आर मौजूद रहे l
प्रोजेक्ट मैनेजर पटेल इंजीनरिंग लुहरी प्रोजेक्ट रवींद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि लुहरी प्रोजेक्ट से प्रभावित पंचायतों में वे लगातार स्वास्थ्य शिविर लगा रहे हैं., जिसमें रक्तदान शिविर व नेत्र स्वास्थ्य शिविर भी शामिल हैं।
जबकि सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को साफ़ पानी पीने के लिये प्युरीफ़ायर सहित और भी कई जन कल्याणकारी कार्य कर रही है और आगे भी निरन्तर इन पंचायतों के लिये कार्य करते रहेंगे l