तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। देवभूमि कुल्लू एक बार फिर शर्मसार हुई है। यहां एक नाबालिग युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
एसपी कुल्लू डाक्टर कार्तकेयन गोकुल चंद्रन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि दो दिन पहले ऐसा मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई और और साक्ष्य मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाए

विस्तृत समाचार
महिला थाना कुल्लू में दुष्कर्म का मामला दर्ज।
पीडिता के परिजनों द्वारा महिला थाना कुल्लू में दिनांक 18.03.2024 को शिकायत दर्ज करवाई गई है कि दो आरोपियो द्वारा इनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया है । अक्तुबर 2023 में इनकी बेटी गर्भवती हुई थी जो इनकी बेटी ने उस समय आरोपियों के धमकियों से डरकर आरोपियों के नाम अपने परिजनों को उजागर नही किए थे । परन्तु आरोपियों द्नारा पीडिता को डरा धमका कर बार-बार दुष्कर्म किया जा रहा था जो अब पीडिता द्वारा आरोपियों के नाम उजागर करने पर अभियोग अधीन धारा 376(2)(n), 376(3) , 506, व पोक्सो अधिनियम की धारा 06 के अन्तर्गत महिला थाना कुल्लू में पजींकृत किया गया है । पुलिस द्वारा प्रकरण की गभींरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही की गई जिसके परिणामस्वरुप घटना मे सलिंप्त दोनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है । दोनो आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है ।