तुफान मेल न्यूज, ऊना
हिमाचल में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. ऐसा ही हादसा जिला ऊना में हरोली के तहत भदसाली में पेश आया है। यहां पिकअप की टक्कर से 21 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हुआ है। मृतक युवक की पहचान पारस पुत्र कश्मीर निवासी जालंधर, पंजाब के रूप में हुई है। घायल की पहचान जश्न शर्मा पुत्र गुरदीप निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पारस अपने दोस्त जश्न के साथ बाइक पर सवार होकर होशियारपुर से ऊना की ओर आ रहा थे। इसी दौरान जब वह भदसाली के पास पहुंचे तो एक पिकअप के साथ उनकी टक्कर हो गई।

हादसे में दोनों घायल हो गए।जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। जहां पर पारस को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि जश्न शर्मा की टांग फैक्चर होने के चलते उपचार शुरू किया गया। सूचना मिलते ही पुलसि की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि की है।