तुफान मेल न्यूज,आनी
देवभूमि आउटर सिराज के युवाओं में मेहनत कर आगे बढ़ने का जुनून बना हुआ है। लोग कृषि बागवानी से लेकर सरकारी सेवा में छोटे पद से लेकर बड़े पदों पर युवा काम कर रहे हैं। ऐसा ही जुनून आनी के छोटे से गांव जकूना के युवा जीवन प्रकाश में है। जीवन प्रकाश को बचपन से गीत संगीत का शौक रहा है। अब अपना रोजगार चलाने के लिए पेंटिंग करने लगे हैं। फिर एक संस्था डॉल्पिन ग्रुप से जुडकर युवा जिला कुल्लू मंडी.किन्नौर.शिमला के करीब 500 युवा स्वरोजगार से जुड़े हैं। 15 वर्षों से ग्रुप में मेहनत ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। जिला कुल्लू से ग्रुप में जुड़े लीडर जीवन प्रकाश आज टॉपर लीडर बन चुके हैं। जीवन प्रकाश आनी सहित जिला कुल्लू के युवाओं के साथ स्टडी टूर पर गोआ को रवाना हुए हैं।

इनके साथ पूर्वा शर्मा.लता देवी.किरण गौतम.जावित्री देवी. सुनीता शर्मा.भावना. हेम लता.सुरेश जसवाल. इंद्रा शर्मा. गुरदयाल शर्मा.मीरा ठाकुर.दुर्गा ठाकुर शामिल हैं। डॉल्पिन ग्रुप कुल्लू की संचालक हीरा मनी प्रकाश ने कहा कि इस ग्रुप मे मेहनती महिलाएँ निष्ठा से काम कर रही हैं। रोजगार से अपने परिवार का पालन पोषण भी कर रही हैं। ग्रुप आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण एवं स्वास्थ्य संबधी समाज मे महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। आउटर सिराज की विभिन्न सामाजिक संस्थाओ ने युवा जीवन प्रकाश को ग्रुप संचालन के लिए बधाई दी है।