तुफान मेल न्यूज,आनी
श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी एक सामाजिक संस्था है .जो निरमंड खंड के अंतर्गत निरंतर कार्य कर रही है। सामाजिक उत्थान किस तरह से किया जाए उसके लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी और गूंज के माध्यम से निरमंड खंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायत के विभिन्न स्थानों पर सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें निरमंड की ग्राम पंचायत त्वार . निशानी. रेमू. ग्राम पंचयात नोर. ग्राम पंचायत चायल.उरटू. राहणु के विभिन्न स्थानों पर सामग्री का वितरण किया गया।

संस्था के अमित कौल राम. संदीप तथा तारा चन्द आदि ने बताया कि श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी आने वाले समय में भी इसी तरह के सामाजिक कार्य करती रहेगी । इस मौके पर संस्था के अमित.कौल राम.संदीप.तारा चंद. दीपक. दिनेश.जोगिंदर.परमेन्दर.जय करण.कुमत राम. चमन. संजीव.संजीव चाइल.मदन सांवरिया.चंद्रेश.सहित विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि तथा युवक मंडल चनाईगाड़ के सदस्य मौजूद रहे
