कुलवी नाटी में भाग लेंगी तीन सौ महिलाएं:दिनेश से
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें विडियो,,,,
जिला मुख्यालय कुल्लू के अखाड़ा बाजार में भाग मेले का आयोजन किया जाएगा इस मेले में 300 से ज्यादा महिलाएं नाती पेश कर प्राचीन संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे यह बात कुल्लू प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए फाग मेल वेलफेयर सोसाइटी के सलाहकार दिनेश ने कहे। उन्होंने कहा कि हालांकि यह मेल काफी पुराना है लेकिन कुछ समय से इस मेले के आयोजन की तरफ कोई ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा था ऐसे में अब स्थानीय लोगों ने इस मेले के प्राचीन स्वरूप को वापस लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह मेल 24 से 26 मार्च तक होगा जिसमें 24 को होलिका दहन होगा। जबकि 25 को मेला चलेगा जिसमें सुबह के समय फागुन नाती चलेगी और शाम के समय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। इतना ही नहीं 26 मार्च को बड़ा मेला होगा जिसमें नाती विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस नाती में 300 महिलाएं भाग लेंगी। इसके साथ-साथ हाथों से बनी वस्तु के स्टाल लगेंगे जिसमें खाद्य वस्तुएं भी शामिल होंगी।
उन्होंने बताया कि फाग मेल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शैलेंद्र शैली और महासचिव कार्तिक चौधरी सहित पूरी सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्य मेले के आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं।