तुफान मेल न्यूज,आनी:- हिमाचल पथ परिवहन निगम चालक संघ रामपुर क्षेत्र की त्रैमासिक बैठक रामपुर में आयोजित की गई.जिसमें जिसमें निगम के 500 चालको ने भाग लिया। बैठक में निगम के चालकों ने विभिन्न समस्याओं पर विचार किया और अगली रणनीति तैयार की गई। बैठक में रामपुर क्षेत्र में ड्राइवर यूनियन के पदाधिकारी के दो पदों को भर गया.

जिसमें चालक सुंदरलाल ठाकुर को प्रधान पद व होशियार चंद को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इस मौके पर नव नियुक्त प्रधान सुंदर ठाकुर ने अपनी नियुक्ति के लिए संघ के सभी चालकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि निगम के चालकों की समस्याओं के समाधन के लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे,