तुफान मेल न्यूज, गोहर.
जिला मंडी के गोहर में आगजनी की घटना हुई है.यहां थाची गांव में एक मकान आग की भेंट चढ़ गया है.इस अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन पीड़ित को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11:00 बजे थाची गांव में गैस सिलिंडर फटने से एक मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। हालांकि किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने घटना की पुष्टि की है।
सिलेंडर फटने से मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
