तूफान मेल न्यूज,शिमला। MLA आशीष शर्मा व MLA चेतन्य शर्मा के पिता खुद बालूगंज पुलिस थाना में हाजिर नहीं हुए। इन्होंने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले रखी है। इन दोनों के बकील थाना में हाजिर हुए और एक सप्ताह का समय मांगा। बकिलों ने बीमारी का हवाला देते हुए आगामी समय मांगा है।

इनके खिलाफ कांग्रेस के विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने शिमला के बालूगंज थाना में एफसीआर की है और आज पुलिस थाना में हाजिर होना था।