एनएचपीसी द्वारा हिन्दी कवि सम्मेलन का आयोजन

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.

आर.पी.गोयल, सीएमडी, एनएच पीसी को एनएचपीसी द्वारा आयोजित ‘हिंदी कवि सम्मेलन’ में कवियों के साथ। इस अवसर पर श्री उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी, श्री आर.के. चौधरी, निदेशक (तकनीकी एवं परियोजनाएं), एनएचपीसी एवं गायत्री गोयल भी उपस्थित थीं।एनएचपीसी ने निगम में राजभाषा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से 14 मार्च 2024 को अपने निगम मुख्यालय, फ़रीदाबाद में एक भव्य हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया। आर.पी. गोयल, सीएमडी, एनएचपीसी ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया। उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी, आर.के. चौधरी, निदेशक (तकनीकी एवं परियोजनाएं), एनएचपीसी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कवि सम्मेलन के दौरान श्रीमती गायत्री गोयल एवं महिला कल्याण संघ की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित थीं।इस अवसर पर एनएचपीसी के सीएमडी, श्री आर.पी. गोयल ने सभी कवियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि एनएचपीसी कार्मिक विभिन्न पृष्ठभूमि से आते हैं एवं विभिन्न भाषाएं बोलते हैं तथा हिंदी सभी को एक समान लक्ष्य की ओर एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

उन्होंने यह भी कहा कि होली के हर्षोल्लास और मस्ती भरे त्यौहार का स्वागत करने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।कवि सम्मेलन के दौरान प्रताप फौजदार, अनामिका जैन ‘अम्बर’, प्रवीण शुक्ला, दीपक गुप्ता, मुमताज नसीम, गौरव चौहान तथा राजेश अग्रवाल सहित प्रसिद्ध कवियों द्वारा विभिन्न काव्य रसों पर आधारित कविता प्रस्तुत किया गया। देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों से संबंधित प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!