तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जिला कुल्लू में बड़ा शॉट डाउन की विभाग ने घोषणा की है। बजौरा से लेकर मनाली तक तीन दिन विजली बीच-बीच में बंद रहेगी।
अधीक्षण अभियंता कुल्लू ने कहा कि 132 किलो वोल्ट ट्रांसमिसन लारजी बजौरा लाइन के क्षतिग्रस्त टावर की मुरमत कार्य के लिए आपातकालीन बहाली प्रणाली स्थापित करने हेतू 132 किलो वोल्ट लाइन पर दिनांक 15 मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 तक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी ।

इस दौरान विद्युत मण्डल थलौट, विद्युत मण्डल कुल्लू व विद्युत मण्डल मनाली की विद्युत आपूर्ति दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था से की जाएगी, जिस कारण इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। SC कुल्लू ने बताया कि हम वैकल्पिक रूप से विजली बहाली का प्रयत्न करेंगें लेकिन बीच मे कभी भी विजली आ जा सकती है।