तुफान मेल न्यूज, मनाली
पर्यटन नगरी मनाली के एक निजी होटल के कमरे में पर्यटक की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि होटल के कमरे में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि कमरे में रोहित भार्गव निवासी दिल्ली मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि शव को शव गृह मनाली में रखा गया है, आगामी कार्रवाई जारी है।
मनाली में होटल के कमरे में मृत मिला पर्यटक
