तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,
हिमाचल जनता पार्टी प्रदेश की चारों सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह बात हिमाचल जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी महेश सैनी ने यहां पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल व केंद्र की सरकार को चुनावों के दौरान ही जनता याद आती है और हिमाचल सरकार ने चुनाव आते ही महिलाओं को 1500 देने की घोषणा की लेकिन यह नहीं बताया कि इसके लिए बजट का प्रावधान कहां से किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि महिला-पुरुष एक सामान है लेकिन वोट बैंक की खातिर सिर्फ महिलाओं को 1500 देने की घोषणा की। उन्होंने पूछा कि क्या पुरुषों में वेरोजगार नहीं है।

उन्होंने कहा कि वेरोजगार भत्ता सभी को देना चाहिए चाहे वह पुरुष हो या महिला। क्योंकि वर्तमान में हजारों युवा वेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से उन्हें प्रत्याशी चुना गया है जबकि अन्य तीन सीटों पर एक सप्ताह के अंदर प्रत्याशी घोषित होंगें।