तूफान मेल न्यूज, शिमला। कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र राणा ने CM सुक्खू पर बड़ा हमला बोला है। हिमाचल सरकार गिराने के षड्यंत्र में बागी विधायक के पिता और आजाद विधायक पर FIR के बाद राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखिवंदर सुक्खू पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा कि कायरों की तरह पीछे से वार करके लड़ाइयां नहीं जीती जातीं। असली योद्धा सामने आकर लड़ते हैं। उन्होंने कायर, बुजदिल, फरेब और शहंशाह जैसे शब्द इस्तेमाल किए हैं।
पिछले कल सरकार ने चैतन्य शर्मा के रिटायर आईएएस पिता राकेश शर्मा और हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा पर FIR की है। इस पर कांग्रेस के बागी विधायक राणा भड़क गए हैं।