तुफान मेल न्यूज, पाँवटा साहिब
हिमाचल के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बातापुल चौक पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहाँ पर ट्रक रफ्तार तेज होने से ट्रक और बाइक में भिड़ंत से बाइक सवार पुलिस जवान की मौत हो गई है। मृतक पुलिस जवान की पहचान अनिल (40) निवासी पांवटा साहिब के रूप में हुई है। इस हादसे के तुरंत बाद ही पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नाहन पुलिस लाइन में बतौर कांस्टेबल तैनात पुलिसकर्मी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इस दौरान बाता पुल चौक पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गई है।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की आगामी जांच शुरू की। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूरी पर से हिरासत में ले लिया। पांवटा साहिब की डीएसपी आदित्य सिंह ने मामले की पुष्टि की है