तूफान मेल न्यूज,नाहन। जिला सिरमौर में एक नाबालिग की इज्जत तार-तार करने का मामला सामने आ गया है। आरोपी रेपीसड गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला पुलिस थाना पच्छाद का है जहां एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी रवि कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी शाया, डाकघर काबाक्लाहन, तहसील और जिला सोलन के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक 17 साल की नाबालिग ने आरोपी पर बिना उसकी रजामंदी के यौन संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को पीड़िता ने पच्छाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत पर पुलिस ने 23 वर्षीय आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता आरोपी की जानकर है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी विद्याचंद नेगी ने आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।