जाणा फाल की पहाड़ियों में हुआ स्नो मेराथन का तीसरा संस्करण
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें विडियो,,,,
कुल्लू मनाली, लाहुल में हो रहे निरन्तर हिमस्खलन और अवरुद्ध सड़कों के चलते आयोजकों द्वारा तीसरे स्नो मेराथन का आयोजन इस वर्ष नग्गर के निकट जाणा फाल्स की पहाड़ि़यों में स्थानतरित करना पड़। रविवार को देश भर से धावक विशेषकर इंडियन नेवी के सेलर्स मनाली के जाणा में पहुंचे। आयोजक राजीव कुमार और गौरव शिमर ने बताया कि मेराथन स्थल में तबदीली के बावजूद भी धावकों में व्यापक उत्साह है और सुबह पांच बजे यह मैराथन शुरु हुई। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी देश विदेश से धावक जुटे हैं और निकट भविष्य में इस आयोजन से जुड़ने के लिये आतुर है। यहां सभी धावकों ने 21 किलोमीटर व 42 किलोमीटर की मैराथन में भाग लिया।

मनाली, तीसरे स्नो मेराथन के आयोजन की कड़ी में मेडिकल पार्टनर के रुप में मनाली पहुंची फोर्टिस की डाक्टरी टीम ने शनिवार को नग्गर में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया। स्नों मेराथन में भाग ले रहे प्रतिभागियों को चिकित्सा और आपातकालीन सेवायें प्रदान में जुटी फोर्टिस ने मेराथन से एक दिन पूर्व स्थानीय लोगों के प्रति अपना सौहार्द व्यक्त करते हुये इस कैंप का आयोजन किया था।

इस कैंप का संचालन डा देवी सिंह और डा अब्दुलाह ने किया जिसमें नग्गर और साथ लगती पंचायत के निवासियों ने निशुल्क डाक्टरी सलाह और दवाईयां प्राप्त की। हिमाचल पर्यटन विभाग और रीच इंडिया के सहयोग से करवाये जा रहे इस स्नो मैराथन में देश भर से धावक जुटे हैं जो कि 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर में अपना दमखम दिखायेंगें।