तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सतगुरु माता सुदिक्षा जी महाराज के निर्देशन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा बेटियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कुल्लू जिला के गोर्वमेंट कॉलेज सहित अन्य स्कूलों व कुल्लू के अस्पतालो में सेनेटरी नैपकिन पैड एवं बेडिंग मशीने वितरित की गई।
सीएमओ कुल्लू ने इस कल्याणकारी सहयोग के लिए संत निरंकारी मिशन की प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और चैरिटेबल फाउंडेशन के सेक्रेटरी श्री जोगिंदर सुखीजा का धन्यवाद किया और कहा कि जिला कुल्लू में बेटियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह सेनेटरी नैपकिन पैड बेंडिंग मशीन और इंसिनेटर जरूरतमंद स्थानों पर लगाए जाएंगे।

महिला दिवस का आयोजन कुल्लू के अटल सदन में आयोजित किया गया जिसमे संत निरंकारी मिशन डाडोर शाखा के मुखी शिव लाल चौधरी और कुल्लू सयोजक बी आर रवी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबका आभार प्रकट किया।
