तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था कुल्लू के स्वयंसेवियों द्वारा शिवरात्री का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया ।
प्रशिक्षक बलदेव ठाकुर ने बताया कि हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला के विभिन्न शमशी व अन्य जगहों पर स्वयंसेवियों ने शिवरात्रि मनाई । वहीं
कुल्लू के मौहल में स्वयंसेवियों के साथ गांव वालों ने शिर्कत की।

शिवरात्रि का आगाज गुरु पूजा से किया गया। उन्होंने बताया कि त्र्यम्बकं होम करने के साथ ओम नमः शिवाय जाप किया गया । उन्होंने कहा कि शिवरात्रि यानी शिव तत्त्व की रात्रि , रात्रि विश्राम के लिए है और शिव जो द्वैत से पार ले जाए जब तक मन में राग द्वेष, मेरा तेरा का भाव बना रहे मन विश्राम की स्तिथि में नहीं आ पाता, शिवअवस्था द्वैत और द्वंद से परे की शांत और केंद्रितता की स्तिथि है.

शिवरात्रि के दिन ध्यान और मंत्रोच्चारण करने से यह अवस्था सहज ही अनुभव में आ जाता है।
शिवरात्रि के अवसर पर बलदेव ठाकुर ने कहा कि स्वयंसेवियों व सभी के लोगों ने जिला को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया । वहीं उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का सात दिवसीय आयोजन कुल्लू किया जा रहा है ।

इस दौरान महामृत्युंजय मंत्र , ॐनमः शिवाय, डम डम डमरू बजाए शिवशंकर कैलाशपति ,बोलो बोलो सब मिल बोलो ओम नमः शिवाय जय दुर्गा जय दुर्गा जय अम्बा,हरि नारायण हरि नारायण हरि ओम, कृष्ण गोविंद गोविंद गोपाला,बोलो नारायण जय विठला आदि भजन गाए, साथ ही सभी युवाओं ने नाटी डाल कर सभी को मुग्ध कर दिया।वहीं सभी स्वयंसेवी मौजूद रहे।