तीन महिलाओं को सिलाई मशीन और एक महिला को कार्ड निटिंग मशीन दी गई
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
नेसरु देवी w/o कुरम दत्त जोकि दियार की रहने वाली है। बीते वर्ष जुलाई महीने में आई प्राकृतिक आपदा में इनकी भुन्तर में मनियारी की दुकान बह गई थी। जिस कारण वह बेरोजगार हो गई थी। परिवार में बेटा और बहू व उनके छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं परंतु बेटे की मानसिक हालत ठीक ना होने के कारण परिवार की जिम्मेदारी वह खुद संभालती है, और साथ ही अपने बेटे का इलाज नेरचौक (मंडी) में करवा रही है। बेरोजगार होने के बाद नेसरु देवी कुछ महीने पहले कार सेवा दल संस्था के कार्यालय में अपनी समस्या को लेकर आई थी। उन्होंने बताया था कि वह रोजगार के लिए कार्ड वाली निटिंग मशीन चाहती है। जिससे वह अपना रोजगार चला सके और अपने बेटे का इलाज भी करवा पाएगी। संस्था के सेवादारों द्वारा उनकी समस्या पर कार्यवाही में डाला गया था और आज महिला दिवस के उपलक्ष पर इन्हें भी रोज़गार के लिए नीटिंग मशीन सौंपी गई।
साथ ही संस्था की ओर से आजीविका कमाने के लिए इन 3 महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई। जिनमें से मोनिरा खातून w/o जॉयनल अबेदिन गाँव कुमारगढ़ (बेस्ट बंगाल), भगतु w/o इंद्र सिंह गाँव पांगी और प्रभा d/o धर्म सिंह गाँव पांगी के रहने वाली हैं। ये तीनों महिलाएं कार सेवा दल संस्था द्वारा चलाए जा रहे हैं गुरु नानक सिलाई सेंटर आखाड़ा बाज़ार में निशुल्क सिलाई का काम सीख रही है। अब 1 वर्ष पूरा होने के बाद यह महिलाएं अपना रोजगार शुरू करना चाहती थी। परंतु आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इन्होंने कार सेवा दल संस्था के सेवादारों को अर्जी दी कि वह रोजगार कमाने के लिए सिलाई मशीन चाहती है। संस्था के सेवादारों द्वारा इन सभी की अर्ज़ी पर गौर करते हुए इन तीनों को भी 3 सिलाई मशीनें सौंपी गई। इस नेक कार्य में कार सेवा संस्था के आजीवन सदस्य मौजूद रहे।