तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिला स्तरीय महिला दिवस पर कुल्लू की दो पत्रकार युवतियां पूजा कश्यप व महिमा गौतम सम्मानित हुई। प्रेस क्लब कुल्लू द्वारा इस वर्ष नवोदित महिला पत्रकारों के नाम जिला प्रशासन को दिए गए थे। आज अटल सदन में इन दोनों नवोदित पत्रकारों को यह सम्मान मिला है। प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने बताया कि इससे पहले यह आवार्ड शालिनी रॉय भारद्वाज,नीना गौतम,कमलेश वर्मा,आशा डोगरा,रेणुका गौतम,सृष्टि शर्मा,पूजा

ठाकुर,प्रियंका,लवलीन थर्माणि,सपना शर्मा,गीता,मधु आदि को प्राप्त हो चुके है। इस वर्ष दो नवोदित महिला पत्रकारों के नाम फायनल किए गए थे। उन्होंने दोनों महिला पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा है कि पत्रकारिता में इसी तरह महिलाओं की भागीदारी रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पूजा कश्यप ने 2021 में जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन कुल्लू कॉलेज से की। वर्तमान में कुल्लू के लोकल चैनल देसी चैनल में न्यूज़ एंकर के तौर पर कार्य कर रही है पूजा न्यूज एंकरिंग ,रिपोर्टिंग के साथ साथ न्यूज़ एडिटर भी है औरएडिटिंग का कार्य भी करती है। पूजा ने कंप्यूटर कोर्स भी किया है। पूजा यहां की संस्कृति,सभ्यता व यहां के खान-पान व रहन-सहन को चैनल के माध्यम से प्रसारित करने का शौक रखती है।

वहीं महिमा गौतम ने भी कुल्लू कालेज से पत्रकारिता में स्नातक की है और वर्तमान में न्यूज प्लस में कार्यालय संवाददाता है। प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि हमें गर्व है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में नवोदित पत्रकारों का प्रवेश हो रहा है और वेहतरीन कार्य कर रही है।