तूफान मेल न्यूज,आनी। पुलिस थाना आनी की टीम ने गश्त/ नाकाबंदी के दौरान दोगला पुल के समीप एक बस को प्रक्रियानुसार चैक किया तो महावीर (56 बर्ष) पुत्र माहा सिंह निवासी गाँव व डाकघर शामरी तहसील गोहाना जिला सोनीपत (हरियाणा) के कब्ज़ा से 1.140 किलोग्राम चरस / कैनबिस बरामद किया है।

आरोपी के विरुद्ध थाना आनी में धारा 20, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 03 दिन का पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया गया । अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है।