तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
बिजली महादेव रोपवे के शिलान्यास के अवसर पर मोहल नेचर पार्क में भारी भीड़ जुटी। इस अवसर पर भीड़ देखकर गदगद हुए सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने जहां केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी धन्यवाद किया कि उनके प्रयासों से आज बिजली महादेव रोपवे का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक दिन में 36 हजार लोग रोपवे के माध्यम से विजली महादेव के दर्शन कर पाएंगें। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हमीरपुर से इसका वर्चुअल शिलान्यास किया। केंद्रीय सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी आज वर्चुअल माध्यम से बिजली महादेव के लिए नेचर पार्क महौल कुल्लू से 284 कऱोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रोप वे की आधारशिला रखी। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा,पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर नेचर पार्क में उपस्थित रहे और जनता को संबोधित किया।
देखें वीडियो,,,,,
