विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को किया गया सम्मानित
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के राजकीय महाविद्यालय में पिछले एक महीने से नशे के विरुद्ध आरंभ किए गए प्रोजेक्ट निश्चय तथा रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत किए गए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस समारोह के मुख्यतिथि महाविद्यालय कुल्लू के प्राचार्य डॉ रोशन लाल जी तथा विशेष अतिथि विशाल शर्मा संचालक संकल्प नशा मुक्ति केंद्र , बाशिंग और मुख्य वक्ता – प्रो निश्चल शर्मा रहे। विशेष अतिथि विशाल शर्मा ने नशे के विषय में बच्चों को जागरूक किया और बताया कि कैसे नशा धीरे धीरे इन्सान को अपनी गिरफ्त में जकड़ता है और सोचने समझने की शक्ति को समाप्त करता है। वही, मुख्य वक्ता प्रो निश्चल शर्मा ने सड़क दुर्घटना के बाद के गोल्डन आवर के बारे में जानकारी दी।
इसके पश्चात प्रोजेक्ट निश्चय तथा रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत करवाई गई रंगोली (एकल एवम समूह) तथा पोस्टर मेकिंग (एकल एवम समूह)प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रोजेक्ट निश्चय के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रोवर बंटी राम ने प्रथम, रेंजर कृष्णा ने द्वितीय स्थान तथा रेंजर अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोवर बंटी राम , द्वितीय स्थान रेंजर किरण, कृष्णा, पूजा तथा तृतीय स्थान रेंजर अंजलि, गायत्री, आंचल ने प्राप्त किया। रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर क्रमश: साक्षी, सुष्मिता व कनव ठाकुर रहे तथा रंगोली प्रतियोगिता एकल में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर क्रमश: सिमरन, प्रियंका व कानव ठाकुर रहे। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता समूह में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान क्रमश: मुस्कान व आंचल, साक्षी व तेनजिन और प्रियंका व नंदनी ने प्राप्त किया।
बॉक्स
रोवर एंड रेंजर यूनिट के हेड प्रोफेसर ज्योति चरण ने बताया कि एक माह तक विविध प्रकार की गतिविधि आयोजित की गई और सभी छात्रों ने भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। आने वाले समय में रोवर एंड रेंजर यूनिट के द्वारा सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता निभाई जाएगी।
बॉक्स
वहीं विशेष अतिथि विशाल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में युवाओं को नशे से दूर रहने के बारे में जानकारी दी गई और उनके आसपास भी अगर कोई युवा नशे की गिरफ्त में है। तो स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उसका सफल इलाज किया जा सकता है।