तुफान मेल न्युज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
https://youtu.be/rVTnhLZv_Lk?si=8_XF4Bbp4xiPZIbt
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के शाट गांव में एक मकान जलकर राख हुआ है। स्थानीय लोग हालांकि आग पर काबू पाने में जुटे हुए रहे लेकिन आगपूरी तरह से बेकाबू हो गई । जानकारी के अनुसार मणिकर्ण घाटी के साथ के पास लगते क्षेत्र में अचानक एक मकान में आग भडक गई और देखते ही देखते आग पूरी तरह से बेकाबू हो गई जबकि क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार ढ़ाई मंजिला 10 कमरों का रिहायशी मकान चमन लाल नेगी का बताया जा रहा है। आग सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है जबकि घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी जा चुकी है ऐसे में राजस्व विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
आग से चमन लाल के परिवार में मनोज, पीयूष, दिनेश सहित परिवार के 8 सदस्य बेघर हो गये हैं।
