Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा सूत्रधार भवन के कार्यालय में अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने जानकारी देते हुए कहा कि अपने स्थापना वर्ष 1977 से लेकर आज तक सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा वर्ष भर में गीत-संगीत, लोककला, नाटक तथा आधुनिक नृत्य व समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता रहता है । इसी कड़ी में संस्था पिछले 25 वर्षों से कुल्लू की समृद्ध पारम्परिक होली गायन पर आधारित कार्यक्रम होली संध्या का आयोजन करती आ रही है तथा इस बार भी संस्था 26वीं सूत्रधार होली संध्या का आयोजन करने जा रही है । इस 26वीं सूत्रधार होली संध्या कार्यक्रम का आयोजन 17 मार्च 2024 रविवार को अटल सदन कुल्लू के विशाल सभागार में सायं 06:30 से रात्रि 10:00 बजे तक किया जाएगा ।
26वीं सूत्रधार होली संध्या में सुप्रसिद्ध लेखक, गायक व संगीतकार स्व० श्री राम कुमार कपूर की रचनाओं के साथ-साथ कुल्लू की प्रसिद्ध प्रचलित व पारम्परिक होली गीतों का गायन किया जायेगा । इस कार्यक्रम को और अधिक रोचक बनाने हेतु इसमें होली से सम्बन्धित नृत्यों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी । संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने यह भी बतलाया कि यह सम्पूर्ण कार्यक्रम सभी आम जनमानस कला प्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु निशुल्क रहेगा तथा प्रदर्शनी मैदान में गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था निशुल्क रहेगी । बैठक में संस्था संरक्षक मंडल सदस्य युवराज बौद्ध सहित अध्यक्ष दिनेश सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगेंद्र ठाकुर, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव प्रदीप कपूर, मंजु शर्मा, हितेश कुमार गोगी, लोक नृत्य प्रभारी सीमा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य विजय गोयल, भारत भूषण आचार्य व सुदेश ठाकुर, विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम व पं० विद्या सागर, आमंत्रित सदस्य सनी व संजय तथा प्रबंधक उत्तम चन्द उपस्थित रहे ।