Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
हिमतरु प्रकाशन समिति तथा भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा कार्यक्रम
उपायुक्त कुल्लू करेंगी उत्सव का शुभारंभ, निदेशक भाषा विभाग करेंगे उत्सव का समापन
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। तीन दिवसीय कुल्लू साहित्य उत्सव का आगाज़ 28 फरवरी को प्रातः देवसदन से किया जाएगा। हिमतरु प्रकाशन समिति तथा भाषा संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस उत्सव का शुभारंभ देवसदन कुल्ल में उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस. रवीश करेंगी जबकि उत्सव का समापन भाषा संस्कृति विभाग के निदेशक राकेश कंवर द्वारा मांइडस्केप आर्ट गैलरी हरिपुर में किया जाएगा। इस उत्सव में जहां साहित्य पर चर्चा होगी, वहीं समसामयिक मुद्दों; पर्यावरण, दलित विमर्श, स्त्री विमर्श, आदिवासी विमर्श आदि पर भी आमंत्रित वक्ताओं द्वारा चर्चा-परिचर्चा की जाएगी। यह जानकारी कुल्लू साहित्य उत्सव के मीडिया प्रभारी एवं कोर कमेटी के सदस्य रमेश पठानीया ने दी।
रमेश पठानीया ने आयोजन समिति द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि इस महत्त्वपूर्ण साहित्य उत्सव में देश के विभिन्न भागों से प्रसिद्ध एवं चर्चित साहित्यकार, कवि, आलोचक, चिंतक, पर्यावरणविद, फिल्मकार सम्मिलित होगें तथा अपना वक्तव्य देंगे। उन्होंने जानकारी दी कि यह आयोजन प्रदेश के युवा साहित्यकारों, लेखकों, फिल्मकारों और नई पीढ़ी के लोगों के लिए एक दर्पण का काम करेगा। लोगों में साहित्य के प्रति रूचि और देश के अन्य सामजिक मुद्दों से रू-ब-रू करवाने की दृष्टि से भी यह महत्त्वपूर्ण है। इससे क्षेत्रीय छात्रों के लिए साहित्य, लेखन व समाज के प्रति दायित्व को लेकर एक नई उम्मीद को जन्म देगा। उन्होंने कहा है कि इस आयोजन के दौरान नवोदित लेखकों को वरिष्ठ एवं स्थापित लेखकों के साथ खुली बातचीत का सुअवसर प्राप्त होगा, जिसके दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने कहा है कि इस उत्सव का उद्देश्य हिमाचल जैसे दूर-दराज़ के क्षेत्र में नई पहाड़ी पौध में पठन-पाठन तथा साहित्य के प्रति रुचि पैदा करना है ताकि विद्यार्थियों और साहित्य प्रेमियों में स्त्री, जाति, लोकतंत्र, पर्यावरण, आदिवासी विमर्शों पर दृष्टि विकसित हो सकें।
पठानीया ने उत्सव के संदर्भ में जानकारी दी कि कार्यक्रम के दौरान देवसदन कुल्लू में दो युवा फिल्मकारों द्वारा ज्वलंत सामाजिक कुरीतियों पर बने वृत्तचित्र को भी दिखाया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम स्थल के बाहर नामी प्रकाशकों एवं उत्सव में भाग ले रहे लेखकों, साहित्यकारों कवियों की पुस्तकों की प्रदर्शनी एवं बिक्री केंद्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय कुल्लू साहित्य उत्सव का समापन मांइडस्केप आर्ट गेलरी, हरिपुर मनाली में भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव डाॅ. राकेश कंवर द्वारा किया जाएगा। इस दौरान राकेश कंवर द्वारा इस आर्ट गेलरी का उद्घाटन भी करेंगे, जिसकी संचालक डॉ. संजू पाॅल हैं। कार्यक्रम के समापन के उपरांत स्थानीय कवि, लेखक, पत्रकार भी सम्मिलित होंगे। उन्होंने इस उत्सव के सफल आयोजन को लेकर समस्तजनों से सहयोग की अपील की है।