तुफान मेल न्युज, कुल्लू.
जिला कुल्लू के नग्गर में पुलिस ने एक युवक को 4 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी । आरोपी की पहचान हैप्पी कुमार पुत्र सुरेश कुमार गांव झंमाच डा. खुणाची तहसील थुनाग जिला मंडी के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम बाजार में गश्त के लिए टैक्सी यूनियन कार्यालय नग्गर के पास मौजूद थी। इसी दौरान उन्होंने हैप्पी कुमार को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान हैप्पी कुमार के कब्जे से 4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ जिसके बाद उन्होंने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।