तूफान मेल न्यूज,बंजार। राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 पर जलोड़ी टनल के निर्माण की दस्तावेजी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। टनल निर्माण के सभी विकल्पों में से अंतिम चयन की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। विभाग द्वारा सुझाए गए सर्वों में से टनल निर्माण का एक सर्वे सोझा गाँव के ठीक नीचे से होकर गुजरने वाला है। जिसपर सभी ग्रामवासियों ने एकजुट होकर आपत्ति जताई है। ग्रामवासियों का कहना है कि टनल निर्माण के 9 विकल्पों पर विभाग द्वारा अभी तक सर्वे किया गया है, जिनमें से एक सोझा गाँव के ठीक नीचे से गुजरने वाला है। इस सर्वे को छोड़कर वाक़ी के आठ सर्वे पर विभाग को विचार करना चाहिए व अंतिम चयन करना चाहिए। यदि टनल का निर्माण गाँव के नीचे से होकर किया जाता है तो इससे गाँव का अस्तित्व ही ख़तरे में आ जाएगा। यह सर्वे बाक़ी के सभी सर्वे से लंबा है। इन्हीं कारणों से गाँववासी इस सर्वे के विरोध में हैं व चाहते हैं कि अन्य आठ विकल्प पर सरकार व विभाग विचार करे। शनिवार को गाँववासी अपनी माँग को लेकर बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी से मिले व माँगपत्र सौंपा। विधायक शौरी ने कहा है कि गाँववासियों की आपत्ति सही है। टनल निर्माण के लिए अन्य सर्वे व विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में पूरे गाँव व स्थानीय पारिस्थिकी तंत्र को प्रभावित करने वाले सर्वे को दरकिनाक किया जाना चाहिए व अन्य सर्वे को अंतिम रूप दिया जाना चाहिए। विभाग व सरकार के समक्ष इस माँग को पुरज़ोर तरीक़े से उठाने का विधायक सुरेंद्र शौरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।
सोझा गाँव के नीचे से ना हो सुरंग का निर्माण, अन्य 8 विकल्पों पर विचार करे विभागग्रामीणों ने विधायक शौरी को सौंपा ज्ञापन
