तूफान मेल न्यूज,शिमला। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा माय भारत -विकसित भारत पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता की विजेता रही थी परिष्टि नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा मामले विभाग भारत सरकार द्वारा जनवरी माह में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता माय भारत विकसित भारत विषय पर आयोजित प्रतियोगिता जिसमें मौहल की परिष्टि ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए उनका चयन किया गया था । राज्य स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन आज 23/02/2024 को शिमला में किया गया ।

जहां हिमाचल प्रदेश के सभी बारह जिलो से विजेता रही प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया कुल्लू जिले से परिष्टि ठाकुर ने कुल्लू का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान पर अपना कब्ज़ा किया ।प्रथम स्थान प्राप्त करने पर परिष्टि को एक लाख का इनाम पुरस्कार के रूप में दिया गया । परिष्टि ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता पिता ,गुरुजनों को दिया । जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कुल्लू सोनिका चंद्रा ने परिष्टि को मुबारकबाद दी साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में परिष्टि का चयन करने वाले निर्णायक मंडल की भूमिका निभाने वाले सदस्य धनेश गौतम प्रेस क्लब के प्रधान, विवेक शर्मा विकास अधिकारी खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड , श्याम लाल हंडा लेक्चरर डाईट, और श्याम कुल्लवी जी वरिष्ठ पत्रकार सभी का उनके द्वारा किए गए उनके निर्णय के लिए धन्यवाद भी किया ।