बंजार में हुई मनरेगा सर्व निर्माण एवम कामगार संगठन की बैठक
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के द्वारा जो भी मजदूर विरोधि नीति लाई जाएगी। उसका गांव-गांव जाकर विरोध किया जाएगा और मजदूरों को उनके हक दिलाने के बारे में भी प्रयास किया जाएगा। मुख्यालय में जिला कुल्लू के ऊपर मंगल बाजार के मुख्यालय में मनरेगा निर्माण एवं सर्व कामगार संगठन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बंजार इकाई की अध्यक्ष भावना चौहान के द्वारा की गई। तो वहीं बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि इस साल संगठन के सदस्यों को बढ़ाया जाएगा और इनकी संख्या इस साल 5000 से अधिक की जाएगी। इसके अलावा मई माह में बंजार में मजदूरों को उनके हक की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।

भावना चौहान ने बताया कि यह कार्यशाला दो दिनों तक आयोजित की जाएगी। जिसमें निर्माण व मनरेगा संबंधी कार्यों से जुड़े हुए मजदूरों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में अब गांव-गांव जाकर भी प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा और इसके लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। भावना चौहान ने बताया कि मनरेगा निर्माण एवं सर्व कामगार संगठन बीते कई सालों से मजदूरों की आवाज को उठा रहा है और प्रदेश में उनके हक भी दिलाई जा रहे हैं इसके अलावा बीते माह भी सरकार के खिलाफ संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था। ऐसे में सरकार के समक्ष संगठन के द्वारा जो मांगे रखी गई है। उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें।