तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। राधे कृष्ण चरिटेबल सोसाइटी के माधयम से गांधीनगर में लक्ष्मी नेत्र क्लिनिक में कुल्लू में मणिकर्ण , लगघाटी , खराल, महाराजा, मनाली, मंडी बंजार से लगभग 103 से उपर लोगों का निशुल्क इलाज किया जिसमें मुफ्त दवाई लक्ष्मी क्लिनिक की तरफ से वितरित की गयी।
देखें वीडियो,,,,
जिन पेशेंटस को ओपरेन की तिथि दी गयी है वो भी ट्रस्ट के माधयम से निशुल्क किया जाएगा। कुछ पेशेंटस को जिन्हे चंडीगढ़ रेफर किया गया है ट्रस्ट उनकी भी पूरी मदद करेगा।सोसाइटी के गौतम ने डर मतानी व सोसाइटी के मेंबर युवराज बोध आशीष शर्मा का धन्यवाद किया।