Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्युज,आनी:- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू के सौजन्य से खंड विकास विभाग आनी के तत्ववधान में इन दिनों पंचायत स्तर पर 15- 15 आपदा मित्रों को आपदा प्रबन्धन के बारे में प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से तीन तीन दिवसीय आपदा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आनी खंड की सभी 37 पंचायतों में 15 – 15 आपदा मित्रों को एक टास्क फोर्स के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। आनी के समिति सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला के आठवें चरण में शुक्रबार को खंड की कराना व कराना वन पंचायत के 30 आपदा मित्रों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसके तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण
के दूसरे दिन शुक्रबार को गृह रक्षा वाहिनी जिला कुल्लू बटालियन के कम्पनी कमांडर एव्ं आपदा के मास्टर ट्रेनर कमल भंडारी ने उपस्थित आपदा मित्रों को आपदा से निपटने का बेसिक प्रशिक्षण प्रदान किया और उन्हें आपदा उपकरणों की विस्तृत जानकारी के साथ साथ आपदा के समय इनके प्रयोग का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया।
उन्होंने आपदा मित्रों को आपातकालीन स्थित में बचाव के तरिके. फौरी सहायता के लिए बनावटी स्ट्रेचर तैयार करना तथा प्राथमिक चिकित्सा भ सीपीआर आदि का डेमो प्रशिक्षण भी प्रदान किया।
कम्पनी कमांडर कमल भंडारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन द्वारा प्रत्येक पंचायत स्तर पर 15 –15 स्वयंसेवी युवाओं को आपदा मित्र के रुप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये आपदा मित्र किसी भी क्षेत्र में होने वाली आपदा में फस्ट रिस्पांडर यानी सबसे पहले प्रतिक्रिया देने
वाले स्वयंसेवक युवा होंगे जो कि सम्बन्धित क्षेत्र में होने वाली किसी भी आपदा की सूचना जिला आपदा प्रबंधन अभिकरण को देंगे और फौरी तौर पर आवश्यक मदद आपदा में प्रदान करेंगे।। कम्पनी कमांडर कमल भंडारी ने बताया कि विकास आनी में यह प्रशिक्षण बीडीओ आनी अमनदीप के मार्ग दर्शन और एसईबीपीओ विनोद कटोच् की अगुवाई में गृह रक्षा वाहिनी जिला कुल्लू के द्वारा खंड की 37 में से 25 पंचायतों के 15 – 15 आपदा मित्रों को प्रदान किया जा रहा है। जबकि अन्य शेष बची पंचायतों के प्रतिनिधियों को यह प्रशिक्षण आपदा प्रबंधन एनजीओ के द्वारा प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने बाले सभी आपदा मित्रों को आपदा किट भी प्रदान की जायेगी। इस मौके पर कम्पनी कमांडर कमल भंडारी के साथ एसईबीपीओ विनोद कटोच. गृह रक्षा वाहिनी के कम्पनी कमांडर रजनीश कटोच. प्लाटून कमांडर अशोक कुमार. हवलदार दीपक गौतम. हवलदार नूर चन्द के अलावा पंचायत प्रधान सहित दो पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधि व स्वयं सेवी मौजूद रहे।