बंजार विधानसभा में अध्यापकों के पद शीघ्र भरे जाए: सुरेन्द्र शौरी

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
प्रदेश में प्राइमरी अध्यापकों से लेकर महाविद्यालों के प्राध्यापकों के बड़ी संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं। सरकार के लिए इन रिक्त पदों को भरना मुसीबत बना हुआ हैं। सरकार प्री नर्सरी अध्यापक, गेस्ट टीचर व जेबीटी अध्यापकों की भर्ती को लेकर लगातार दवाब में है। बीरवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने सदन में विधानसभा क्षेत्र के बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर सवाल रखा। सवाल के जवाव में बात सामने आई कि बंजार विधानसभा में कुल 464 स्वीकृत पदों में 109 पद ख़ाली चल रहे हैं। बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहनी व भलान में एक भी प्राध्यापक तैनात नहीं है जबकि बठाहड़ व सारी में केवल एक एक प्राध्यापक के सहारे स्कूल चलाया जा रहा है। विधायक शौरी ने इस पर चिंता जताते हुए सरकार से इन रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का आग्रह किया है। विधायक शौरी ने कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों के अधिकतर पद रिक्त चल रहें हैं। विशेषतया दूर दराज के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पेश आ रही है। विधायक ने नवनियुक्तियों से पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर पद भरने की माँग रखी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!