तूफान मेल न्यूज,आनी:– आनी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत दलाश के गाँव दलाश में नाबार्ड के सौजन्य से दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक दलाश ने शाखा प्रबंधक रमेश ठाकुर के निर्देशानुसार एक दिवसीय वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिसमें महिला मंडल व स्कूली बच्चों के अलावा स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस शिविर में बैंक अधिकारी अनिल शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को डिजिटल बैंकिंग. इंटरनेट बैंकिंग. यूपीआई सुविधा. एटीएम क्रेडिट/डेबिट कार्ड. मोबाइल बैंकिंग व बैंकों द्वारा प्रदत्त एसएमएस सुविधाओं के अलाबा बैंक की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने ग्रामीणों से बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
बैंक अधिकारी अनिल शर्मा ने लोगों को एटीएम के द्वारा होने वाले फ्राड और अनजान व्यक्ति द्वारा एटीएम बारे फोन पर जानकारी के प्रति भी सतर्क किया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना. सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना. जनधन योजना बारे और बैंक की ऋण योजना जैसे कृषि ऋण. गृह ऋण. शिक्षा ऋण. केसीसी. तथा वाहन ऋण इत्यादि के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। इस कैंप में महिला मंडल तथा स्कूली बच्चों ने भी बैंक की योजनाएं जानी। इस कार्यक्रम में बैंक कर्मचारी अमित कुमार सहित अन्य कई कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
दलाश में ग्रामीणों ने जानी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की कल्याणकारी योजनाएं
