तूफान मेल न्यूज,मंडी। मंडी तथा पंडोह के बीच नेशनल हाईवे पर छ:मील पर पहाड़ दरकने से भारी मलबा आ गया है इसमें एक जेसीबी ऑपरेटर की मौत भी हो गई । पिछले एक साल में इस स्थान पर चट्टानें तथा मलबा गिरने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें एक 8 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। इस स्थान पर चट्टाने व पत्थर गिरने की कई घटनाएं हो चुकी है जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए तथा कई अन्य लोग मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचे हैं। यह जानकारी ASP मंडी सागर चंद ने दी है।

उन्होंने बताया कि भारी चट्टाने व मलबा खतरनाक स्थिति में है। इसे NHAI तथा ठेकेदार कंपनी के द्वारा पूर्णतया साफ किया जाएगा। यह कार्य करीब एक हफ्ते तक चलेगा। अतः दिनांक 21 फरवरी 2023 से प्रतिदिन दिन में दो बार दो-दो घंटे के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा। इस दौरान मंडी की तरफ बिंदराबनी(चारमील) में तथा पंडोह की तरफ सातमील में ट्रैफिक को रोका जाएगा। मंडी तथा कल्लू के बीच छोटे वाहनों के लिए वाया कटिंडी-कटौला सड़क खुली रहेगी, इसके अलावा पंडोह-गोहर-नेरचौक सड़क भी छोटे वाहनों के आने-जाने के लिए उपलब्ध है।

केवल भारी वाहनों को ट्रैफिक ब्लॉकेज खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। पंडोह तथा कल्लू के बीच नेशनल हाईवे पर कोई रोक-टोक नहीं है। आज दिनांक 21.2.2024 से प्रतिदिन लगने वाले ब्लॉकेज की समय सारणी इस प्रकार है:-
पहला ब्लॉकेज -10:00 a.m. to 12:00 a.m.
दूसरा ब्लॉकेज -2:00 p.m. to 4:00 p.m.