तुफान मेल न्युज,आनी:- आनी वाह्य सिराज क्षेत्र के अंतर्गत छोटी काशी निरमण्ड में स्थित राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बुधबार को जमा दो कक्षा के छात्र-छात्राओं को विदाई पार्टी दी गई | इस अवसर पर
जूनियर छात्र द्वारा सीनियर छात्र के लिए अनेक प्रतियोगिता रखी गई ।इसी कड़ी में मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवल भी चुने गए।जिसमें मिस फेयरवेल छात्रा शिवानी ठाकुर को चुना गया जबकि मिस्टर फेयरवेल छात्र किरण को बनाया गया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीवन पाल शर्मा ने अपने संबोधन में जहां बेहतर आयोजन के लिए कनिष्ठ छात्र व छात्राओं को बधाई दी । वहीं उन्होंने जमा दो के वरिष्ठ छात्र व छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक व प्राध्यापक भी मौजूद रहे |
निर्मण्ड जमा दो स्कूल में शिवानी ठाकुर बनी फेयरवेल और किरण बना मिस्टर फेयरवेल
