तुफान मेल न्युज,मंडी
छः मील के पास हुए हुए हादसे में दबे मशीन ऑपरेटर का शव हुआ बरामद किया गया है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय फिरोजद्दीन उर्फ सलीम पुत्र मोहम्मद अली निवासी गांव जरली ग्राम पंचायत घ्राण तहसील सदर जिला मंडी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौम्प् दिया जायेगा.

मृतक फिरोजद्दीन